विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा देश : जसवंत सैनी

मेरठ। प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि 2014 के बाद देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए नीतिगत सुधारों की जडें भी प्रबुद्ध समाज के विचारों, समस्याओं और मार्गदर्शन में निहित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभांवित हो सके।हरमन सिटी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा मेरठ महानगर द्वारा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, उद्यमी, शिक्षाविद शामिल हुए। मुख्य अतिथि संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल तभी जनकल्याणकारी नीतियों को प्रभावी रूप से लागू कर सकता है, जब वह समाज के प्रबुद्ध वर्ग की अपेक्षाओं, सुझावों और चिंताओं को समझे। उन्हें अपने कार्यों में सम्मिलित करें। प्रबुद्ध वर्ग समाज का दिशा-निर्देशक होता है, जो न केवल समस्याओं की पहचान करता है, बल्कि समाधान की राह भी दिखाता है। इस दौरान कमलदत्त शर्मा, जयकरण गुप्ता, सुनील भराला, अरविंद गुप्ता, राखी त्यागी, डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, रवीश अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डॉ. हेमंत वर्मा, डाॅ. आशु मित्तल, श्रीचंद शर्मा, सरला चौधरी, कैप्टन राकेश शर्मा, मनोज वर्मा, ज्योति वाल्मीकि, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 17:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा देश : जसवंत सैनी #CountryIsTouchingNewHeightsOfDevelopment:JaswantSaini #SubahSamachar