Varanasi Crime: दंपती पर विश्वास में लेकर दो करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, तीन पर FIR; जानें पूरा मामला

कैंट थाना के अर्दली बाजार क्षेत्र निवासी शिवांगी बरनवाल ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से जुड़े कर्मचारी शक्ति शुक्ला और उनकी पत्नी पूजा शुक्ला पर विश्वास में लेकर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया और तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। मामला 2022 का है। पीड़िता के अनुसार, उनके दिवंगत पिता घनश्याम बरनवाल भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से सेवानिवृत्त थे। उनकी मृत्यु के बाद खातों में ग्रेच्युटी, पेंशन, एफडी और अन्य मदों में लगभग दो करोड़ जमा थे। आरोप है कि बैंक कर्मचारी होने के चलते दोनों ने घर आते जाते पारिवारिक रिश्ता बना लिया। आरोपियों ने मां से कहा कि इतना पैसा बैंक में रखोगी तो आयकर विभाग कार्रवाई कर जेल भेज देगा। आरोपियों ने धनराशि सुरक्षित रखने के नाम पर हस्ताक्षरित चेक, मोबाइल फोन और बैंकिंग एक्सेस कब्जे में ले लिया। योनो से ओटीपी मंगवाकर रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया। मां का निधन साल 2022 में हो गया। पीड़िता का कहना है कि दबाव बनाने पर आरोपित ने नोटरी एग्रीमेंट कर एक करोड़ लेने की बात स्वीकार की और 50-50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बैंक में प्रस्तुत करने पर बाउंस हो गए। न्यायालय में वाद लंबित है। कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर शक्ति, पूजा शुक्ला और अनिल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Crime: दंपती पर विश्वास में लेकर दो करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, तीन पर FIR; जानें पूरा मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar