Faridabad News: नशे में धुत दंपती ने पुलिस टीम पर किया हमला, दूसरा दंपती भी झगड़े में हुआ शामिल
नशे में धुत दंपती ने पुलिस टीम पर किया हमला, दूसरा दंपती भी झगड़े में शामिल-डायल-112 की टीम मानपुर गांव में पहुंची थी कॉल पर, सरकारी गाड़ी रोककर की मारपीट; चार लोगों पर केस दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीहोडल। मानपुर गांव में शनिवार रात शराब के नशे में धुत एक दंपती ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। मामला इतना बढ़ा कि झगड़े में एक और दंपती भी शामिल हो गया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करआरोपी दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि डायल 112 के इंचार्ज एएसआई राम कुमार को गांव मानपुर निवासी विजय ने कॉल की थी। इसके बाद वह पीसीआर चालक सिपाही सतेंद्र और एसपीओ जगदीश के साथ मौके पर पहुंचे। वहां विजय और उसकी पत्नी सीमा शराब के नशे में मिले। पूछताछ में मकान मालिक चंद्र फौजी ने बताया कि यह दंपती पिछले पांच महीने से किराया नहीं दे रहा और सारी कमाई शराब में उड़ा देता है।पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए चंद्र फौजी से अनुमति लेकर दोनों को उसके पिता के घर भेजने की तैयारी की। लेकिन जैसे ही टीम उन्हें गाड़ी तक लेकर पहुंची, विजय और सीमा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। तभी राजू उर्फ भान नाम का युवक बाइक पर वहां पहुंचा और विवाद में शामिल हो गया। स्थिति बिगड़ते देख सीमा ने रास्ते से ईंट उठाई और सरकारी गाड़ी की ओर दौड़ी। चालक सतेंद्र को गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए आवाज लगाई गई, लेकिन इसी बीच राजू ने अपनी बाइक गाड़ी के आगे अड़ा दी।इसके बाद सीमा, विजय और राजू पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और मारपीट करने लगे। थोड़ी देर में राजू की पत्नी ऊषा भी वहां पहुंच गई और वह भी झगड़े में शामिल हो गई। एएसआई राम कुमार की शिकायत पर विजय, सीमा, राजू और ऊषा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 16:42 IST
Faridabad News: नशे में धुत दंपती ने पुलिस टीम पर किया हमला, दूसरा दंपती भी झगड़े में हुआ शामिल #CoupleAttackOnPoliceVehicle #SubahSamachar