Agra News: सराफ व्यापारी से 54 हजार की ठगी कर ले गए दंपती

मैनपुरी।शहर के बड़ा चौराहा के पास सराफ की दुकान से दंपती 54 हजार रुपये की ठगी कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दंपती की तलाश शुरू कर दी है। करहल चौराहे के पास रहने वाले हमीद बड़ा चौराहा के पास हमीद ज्वेलर्स के नाम से दुकान किए हैं। 25 दिसंबर को उनकी दुकान पर दंपती आया और अंगूठी व बाली दिखाने को कहा। दंपती ने दो अंगूठी और बाली पसंद की, जिनकी कीमत 54 हजार रुपये थी। महिला के पति ने ऑनलाइन पेमेंट की बात कही। इसके बाद 54 हजार का मैसेज उसके खाते के नंबर पर दिखा दिया। फिर दंपती वहां से चले गए। कुछ देर बाद हमीद के नंबर पर जब रुपयों का मैसेज नहीं आया तो उसने नंबर पर फोन किया। तब कहा कि कुछ देर बाद रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे। काफी देर इंतजार के बाद भी रुपये न आने पर फिर फोन किया। तब फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि वह लखनऊ आ गया है, लौटकर नकद दे जाऊंगा। अगले दिन फोन स्विच ऑफ बताने लगा। ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: सराफ व्यापारी से 54 हजार की ठगी कर ले गए दंपती # #Crime #Police #FIR #MainpuriNews #JewellerShop #SubahSamachar