UP: मांग में सिंदूर... पांव में बिछिया, प्रेमिका की शादी तय होने पर प्रेमी युगल ने दी जान; अलग-अलग जगह संस्कार
झांसी के थाना चिरगांव के पट्टी कुम्हर्रा गांव में प्रेमी और प्रेमिका ने नीम के पेड़ पर एक ही रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार तड़के उनके शव पेड़ से लटके मिले। यह देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। चिरगांव पुलिस भी पहुंची। फंदे से उतारने पर युवती की मांग में सिंदूर भरा मिला। उसने पांव में बिछिया पहनी हुई थी। युवती की शादी की तारीख शुक्रवार को तय हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शादी की तारीख तय हो जाने के बाद प्रेमी युगल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। देर रात तक पुलिस अफसर भी पूरे मामले पर निगाह रखे रहे। पट्टी कुम्हर्रा गांव में रियाजुल खान (23) और मुस्कान पाल (18) आपस में पड़ोसी थे। पुलिस ने बताया कि करीब दो साल से दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। अलग-अलग समुदाय से होने के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। उनके संबंधों की भनक परिजनों को भी लग गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:05 IST
UP: मांग में सिंदूर... पांव में बिछिया, प्रेमिका की शादी तय होने पर प्रेमी युगल ने दी जान; अलग-अलग जगह संस्कार #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiSuicide #SubahSamachar
