साथ जिएंगे साथ मरेंगे: प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, ससुराल से मायके आई थी प्रेमिका, मिलकर उठाया ये कदम
वाराणसी में कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान ने दी। शनिवार की रात में ही दोनों के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। कपसेठी पुलिस को सूचना तक नहीं दी गई। ग्रामीणों की सूचना पाकर सुबह पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की। फिलहाल, दोनों के परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं चाह रहे हैं। गोमती जोन के कपसेठी थाना अंतर्गत एक गांव में आस पड़ोस के रहने वाले युवक और युवती के बीच पिछले तीन चार वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों के परिजन भी इससे वाकिफ थे। इसी दिसंबर माह में ही प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। इसके बाद से प्रेमी बेचैन हो उठा था। फोन पर भी दोनों की बीच में बातचीत हुई। कुछ दिन पहले ही प्रेमिका अपने मायके आई और पड़ोस के रहने वाले युवक से मुलाकात की। देर शाम दोनों आपस में मिले और उसी समय दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 11:49 IST
साथ जिएंगे साथ मरेंगे: प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान, ससुराल से मायके आई थी प्रेमिका, मिलकर उठाया ये कदम #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsToday #CoupleVaranasi #VaranasiCoupleSuicide #SubahSamachar