Couple Therapy: अगर रिश्ते में नजर आएं ये 5 संकेत, तो शादीशुदा जोड़े लें 'कपल थेरेपी' का सहारा
Couple Therapy : आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल इतनी व्यस्त हो गई है कि, वो अपने रिश्तों पर ध्यान नहीं दे पाते। अगर बात करे शादीशुदा लोगों की तो अपने पार्टनर के लिए टाइम ना होने की वजह से आज-कल कप्लस के बीच काफी दूरियां आ गई हैं। कपल्स में मनमुटाव होना तो जैसे बेहद ही आम बात हो गई है। मनमुटाव होने की वजह से बहसाबाजी बढ़ने लगती है। लोग एक दूसरे की परवाह तक करना बंद कर देते हैं। ऐसे कपल्स के लिए कपल थेरेपी काफी कारगर बताई जाती है। कपल थेरेपी के दौरान काउंसलर आपके पार्टनर का नजरिया समझाने का प्रयास करता है। जिससे कपल्स के बीच की गलतफहमियां खत्म होती हैं। जिस वजह से उनकी दूरियां खत्म होती हैं और रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो जाता है। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि कपल थेरेपी की जरूरत आपको कब शादीशुदा रिलेशनशिप में इन पांच संकेत दिखने पर आप भी ज्यादा देर ना करते हुए कपल थेरेपी लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 17:46 IST
Couple Therapy: अगर रिश्ते में नजर आएं ये 5 संकेत, तो शादीशुदा जोड़े लें 'कपल थेरेपी' का सहारा #Relationship #National #CoupleTherapy #SubahSamachar