Sonebhadra News: आर्थिक तंगी से परेशान दंपती ने खाया जहर, महिला की मौत, पति गंभीर

सोनभद्र। राॅबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में बुधवार की भोर लगभग चार बजे दंपती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां दोपहर बाद पत्नी चंदा देवी (48) की मौत हो गई। पति प्रभुनारायण (55) का उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, दंपती बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान थे। हालांकि पीड़ित प्रभुनारायण ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर जबरन जहर खिलाने की बात कही है।सुकृत चौकी के सुरीनार परसहवा निवासी प्रभुनारायण (55) चार भाइयों में तीसरे नंबर के हैं। उनकी कोई संतान नहीं है। वह गांव के सिवान स्थित कच्चे मकान में अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ रहते हैं। घर से दो किमी दूर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गुमटी लगाते हैं। बुधवार की सुबह भतीजे दिवाकर ने देखा कि पति-पत्नी अचेत पड़े हैं। वह दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जांच में दोनों के जहर खाने की बात सामने आई। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने चंदा को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पाकर एएसपी अनिल कुमार पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे।पुलिस के मुताबिक चंदा को हार्ट सहित कई बीमारियां थीं। उसका वाराणसी से लंबे समय से उपचार चल रहा था। इससे दंपती आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। परेशान होकर ही प्रभुनारायण मंगलवार की शाम बाजार से जहर लेकर आया और उसे खा लिया। इससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। घटना स्थल पर फॉरेसिंक टीम को भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जब तोहई न रहबा त हम जीके का करबपुलिस के अनुसार, प्रभुनारायण ने रात डेढ़ से तीन बजे के बीच जहर खाने जा रहा था। इसी बीच पत्नी जग गई। पत्नी ने जहर हाथ से छीनकर खुद खा लिया। चंदा ने तब पति प्रभुनारायण ने कहा कि जब तोहई न रहबा त हम जी के का करब। कुछ देर बार प्रभुनारायण ने भी जहर खा लिया। जबरन जहर खिलाने का करता रहा दावा, कहा-नकाब पहनकर आए थे बदमाशप्रभु नारायण को जब जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह स्पष्ट जानकारी देने से कतराता रहा। बुधवार की सुबह से शाम चार तक उसने चार लोगों पर जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि बुधवार की भोर में वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला था। इसी बीच चार नकाबपोश घर में घुस गए। उन लोगों ने उसे और उसकी पत्नी को जबरन जहर खिला दिया। दावा था कि उनमें से दो लोगों ने सफेद शर्ट पहनी थी, जबकि दो लोगों ने लुंगी पहन रखी थी। कभी वह कहता था कि आरोपी पहले से छिपे थे तो कभी दो बाइकों से चार नकाबपोशों के आने की बात कह रहा था। उसने किसी को पहचानने से इन्कार कर दिया। किसी से विवाद और धमकी से भी इन्कार किया। दंपती के जहर खाने की बात सामने आई है। जांच की जा रही है। नकाबपोशों के जबरन जहर देने का दावा झूठा है। रणधीर मिश्रा, सीओ नगर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: आर्थिक तंगी से परेशान दंपती ने खाया जहर, महिला की मौत, पति गंभीर #CoupleTroubledByFinancialCrisisConsumedPoison #WomanDied #HusbandIsSerious #SubahSamachar