AL-Falah University: इंजीनियरिंग से लेकर MBBS तक...; अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाते हैं ये कोर्स
AL-Falah University: दिल्ली स्थित लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद से फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के संदिग्ध इस यूनिवर्सिटी से संबंधित हैं। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय का इन व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में आइये जानते है कि इस विश्वविद्यालय में किन-किन विषयों की पढ़ाई कराईजाती है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 13:52 IST
AL-Falah University: इंजीनियरिंग से लेकर MBBS तक...; अल-फलाह विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाते हैं ये कोर्स #Education #National #Al-falahUniversity #DelhiBlast #SubahSamachar
