Agra: शादी के तीन दिन में ही नकदी और गहने लेकर भाग गईं थीं दो दुल्हनें, कोर्ट से इस शर्त पर मिली जमानत

लुटेरी दुल्हन की आरोपी हरियाणा के प्रेमनगर, सिरसा निवासी अंतिमा जैन ने अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिला जज संजय कुमार मलिक ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर सशर्त जमानत का आदेश दिया है। नेताजी नगर, नामनेर निवासी अमन जैन ने थाना रकाबगंज में केस दर्ज कराया, जिसमें आरोप लगाया था कि वह और उनके मौसेरे भाई रानू की शादी उनके रिश्तेदार ग्वालियर के शेरू जैन, मुकेश और रिया ने कराई थी। गरीब परिवार की लड़की और उसके परिजन की मदद के लिए 3 लाख रुपये दोनों भाइयों से लिए थे। 15 अक्तूबर को उन्होंने हरियाणा के प्रेमनगर, सिरसा निवासी अंतिमा जैन से शादी करा दी। उससे पहले आरोपियों ने मौसेरे भाई रानू की शादी रविदास नगर भदोही निवासी अंजली उर्फ पूजा यादव से कराई थी। शादी के तीन दिन बाद ही 18 अक्तूबर की सुबह उनके मौसेरे भाई रानू की पत्नी अंजली घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई थी। उनकी पत्नी अंतिमा भी भागने के चक्कर में थी। इससे पहले उन्होंने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों दुल्हनों सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी मामले में सशर्त जमानत का आदेश दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: शादी के तीन दिन में ही नकदी और गहने लेकर भाग गईं थीं दो दुल्हनें, कोर्ट से इस शर्त पर मिली जमानत #CityStates #Agra #LooteriBrideCase #AntimaJainBail #AgraRaqabganjPolice #WeddingFraud #RunawayBrides #AmanJainComplaint #SirsaHaryana #लुटेरीदुल्हनमामला #अंतिमाजैनजमानत #रकाबगंजथानाकेस #SubahSamachar