Jammu News: अकॉफ की भूमि पर कब्जे के मामले में अफसरों समेत 12 के खिलाफ चार्जशीट
संवाद न्यूज एजेंसी जम्मू। क्राइम ब्रांच जम्मू ने अकॉफ की भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में तत्कालीन राजस्व अधिकारियों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ शनिवार को अदालत में चार्जशीट दाखिल की। विशेष न्यायाधीश एंटी-करप्शन जम्मू की अदालत में दाखिल चार्जशीट में तत्कालीन तहसीलदार (सेवानिवृत्त) दलजीत सिंह, नायब तहसीलदार (सेवानिवृत्त) सोमदत्त, गिरदावर (दिवंगत) राम सरन, पटवारी ( दिवंगत) अब्दुल फनी, मुख़्तियार अहमद, तारिक हुसैन, अब्दुल सत्तार (दिवंगत) और पांच अन्य आरोपी शामिल हैं। क्राइम ब्रांच की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मामला अकॉफ इस्लामिया जम्मू के प्रशासक की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया था। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया था कि लाभार्थियों ने तत्कालीन राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर साज़िश के तहत धोखाधड़ी करते हुए जम्मू के गांव चाठा गुजरां में लगभग 26 कनाल अकॉफ भूमि पर अवैध कब्जा किया है। मामले में जांच के दौरान पाए गए दस्तावेजी व अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध की पुष्टि के बाद अदालत में चालान पेश किया गया। क्राइम ब्रांच जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोष ने पुष्टि की है कि इस मामले में आरोप सिद्ध होने पर चार्जशीट दाखिल की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:49 IST
Jammu News: अकॉफ की भूमि पर कब्जे के मामले में अफसरों समेत 12 के खिलाफ चार्जशीट #CourtNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar