साहिबाबाद मंडी विवाद: अभद्र टिप्पणी और फायरिंग करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
लिंकरोड थानाक्षेत्र स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में 11 अगस्त को भड़काऊ भाषण देने और मंडी सचिव की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि कांग्रेस नेता 20 अगस्त को कोर्ट में पेश किए गए थे। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 11 अगस्त को दो पक्षों में दुकान लगाने को लेकर विवाद को सुलझाने के लिए मंडी में व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव ने अपने भाषण में भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया था। यहां तक कि मंडी सचिव की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी भी की थी। इसके बाद मंडी में विवाद शुरू हो गया था। इसमें ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी हुई और तोड़फोड़ भी की थी। इस दौरान सचिन नाम का पल्लेदार गोली लगने से घायल भी हो गया था। इस मामले में मंदी सचिव की पत्नी ने बिजेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:27 IST
साहिबाबाद मंडी विवाद: अभद्र टिप्पणी और फायरिंग करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #SahibabadMandi #GhaziabadCongress #SubahSamachar