Delhi News: ज्योति प्रकाश को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, गैंगस्टर नंदू का भाई है आरोपी

राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा को मकोका के एक मामले में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। यह मामला कथित तौर पर नंदू की ओर से संचालित एक संगठित अपराध गिरोह से जुड़ा है। वह गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का सगा भाई है। इसी मामले में पूर्व विधायक नरेश बाल्यान भी न्यायिक हिरासत में है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद 4 अप्रैल को अदालत में पेश करने को कहा। दिल्ली पुलिस ने ज्योति प्रकाश को फिर से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। उसे शुक्रवार को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने ज्योति प्रकाश की 10 दिन की हिरासत मांगी थी। दिल्ली पुलिस के विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) अखंड प्रताप सिंह ने कोर्ट को बताया कि न्यायिक हिरासत के दौरान ज्योति जेल के अंदर से नंदू गैंग के मामलों को संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि वह दो जबरन वसूली के मामलों में नामजद है और अदालत ने आरोप पत्र पर संज्ञान लिया है। अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता ने हिरासत के आवेदन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपी पिछले 10 वर्षों से न्यायिक हिरासत में है। वह साहिल उर्फ पोली और विजय उर्फ कालू के साथ सह-अभियुक्त नहीं है, जिनके इकबालिया बयान मकोका की धारा 18 के तहत दर्ज किए गए थे। 27 मार्च को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की उस अर्जी को स्वीकार कर लिया था, जिसमें ज्योति से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति मांगी गई थी। वह मंडोली जेल में न्यायिक हिरासत में था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 30, 2025, 05:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: ज्योति प्रकाश को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, गैंगस्टर नंदू का भाई है आरोपी #CityStates #DelhiNcr #JyotiPrakash #NareshBaliyan #KapilSangwanNandu #SubahSamachar