Allahabad High Court : हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग का तबादला, राजीव भारती बने नए रजिस्ट्रार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग को हटा कर मथुरा का जिला जज बनाया गया है और मथुरा के जिला जज राजीव भारती को हाईकोर्ट का महानिबंधक नियुक्त किया गया है।26 जनवरी गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में लापरवाही का महानिबंधक को खामियाजा भुगतना पड़ा है।ध्वजारोहण के समय ध्वज नहीं खुला। काफी देरी से ध्वजारोहण की व्यवस्था हो सकी। मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को ध्वजारोहण करना था। इस अवसर पर न्यायमूर्ति, अधिकारी, अधिवक्ता व हाईकोर्ट स्टाफ मौजूद था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Allahabad High Court : हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग का तबादला, राजीव भारती बने नए रजिस्ट्रार #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #AshishGargJudge #AshishGargRagistrar #RegistrarAshishGarg #SubahSamachar