Covid 19: चीन में एक हफ्ते के भीतर 13000 लोगों की मौत, भारत समेत कई अन्य देशों में भी मंडराने लगा खतरा

चीन में एक सप्ताह के भीतर 12 हजार 658 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़ा केवल उन लोगों का है जो जिनकी अस्पतालों में मौत हुई। घरों में हुई मरीजों की मौतें इसमें शामिल नहीं हैं। यह जानकारी चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने दी है। इससे पहले चीन में 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 59 हजार 938 हजार लोगों की मौत के आंकड़े सामने आए थे। इसके साथ ही भारत, अमेरिका सहित अन्य देशों पर भी कोविड की नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के प्रमुख वू जून्यो ने कहा, लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान लोगों के बड़े पैमाने पर यात्रा कर सकते हैं, जिसके कारण महामारी फैल सकती है। चीन के इस लूनर न्यू ईयर पर छुट्टियां रहती हैं इसलिए चीन के लोग रिश्तेदारों से मिलने के लिए अलग-अलग जगहों की यात्राएं करते हैं। वू ने कहा कि देश के 80% यानी करीब 110 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए अगले दो या तीन महीनों में नई वेव आने की आशंका कम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Covid 19: चीन में एक हफ्ते के भीतर 13000 लोगों की मौत, भारत समेत कई अन्य देशों में भी मंडराने लगा खतरा #World #International #China #Covid19 #CovidDeathsInChina #SubahSamachar