Covid-19 Live: चीन समेत इन पांच देशों से आने वाले यात्रियों को 'एयर सुविधा फॉर्म' भरना अनिवार्य, सरकार का आदेश
चीन में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहां के अस्पतालों से आ रही तस्वीरें पड़ोसी देशों की भी टेंशन बढ़ा रही हैं। सरकार की एक टॉप अथॉरिटी ने जो आंकड़े पेश किए हैं वे चौंकाने वाले हैं। अथॉरिटी के अनुसार चीन के सरकारी आंकड़ों में संक्रमित मरीजों की संख्या छिपाई जा रही है। अथॉरिटी ने आशंका जताई है कि एक दिन में तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आए हों। दुनिया में यह आंकड़ा एक दिन में सर्वाधिक है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला से
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 11:20 IST
Covid-19 Live: चीन समेत इन पांच देशों से आने वाले यात्रियों को 'एयर सुविधा फॉर्म' भरना अनिवार्य, सरकार का आदेश #IndiaNews #National #SubahSamachar