Saharanpur News: निगरानी समिति सदस्यों को दी गई कोविड दवा की किट

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते निगरानी समिति को कोरोना दवा की किट का वितरण शुरू हो गया है। पांच ब्लॉकों में किट पहुंच गई है। किट में सात प्रकार की दवाएं शामिल हैं। जिन ब्लॉकों की निगरानी समिति कोरोना की किट नहीं ले गई है, वह भी जल्द जनपदीय औषधि वेयर हाउस से प्राप्त करेंगी।जनता रोड पर उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड का जनपदीय औषधि वेयरहाउस बना है। यहां से सभी सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की सप्लाई होती है। बाहर से आने वालों का ध्यान रखने के लिए जनपद में 900 से अधिक निगरानी समिति बनी हुई है। इन समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने फिर से सक्रिय किया है। इन्हें जनपदीय औषधि वेयर हाउस से कोरोना दवा की किट का वितरण शुरू हो गया। गंगोह, नकुड़, सरसावा, नागल और रामपुर मनिहारान ब्लॉक की निगरानी समिति कोरोना दवा की किट प्राप्त कर चुकी है, जबकि नानौता, देवबंद, सढ़ौली कदीम, बलियाखेड़ी, मुजफ्फराबाद और पुवांरका की निगरानी समिति के सदस्यों ने औषधि वेयर हाउस से दवा नहीं ली है। कोरोना किट में ये दवा शामिल पैरासिटामॉल, आइवरमेक्टीन, जिंक, विटामिन-सी, विटामिन डी-3, एजिथ्रोमाइसिन और बी-कॉम्प्लेक्स। बाहर से आने वाले कोरोना मरीजों पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति बनी हुई है। समिति के सदस्यों को कोविड दवा की किट का वितरण किया जा रहा है। पांच ब्लॉक की निगरानी समिति दवा ले गई है। एक किट में सात प्रकार की दवा दी जा रही।- निर्भय जैन, जिला प्रभारी, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: निगरानी समिति सदस्यों को दी गई कोविड दवा की किट #CovidMedicineKitGivenToMonitoringCommitteeMembers #SubahSamachar