Mandi News: रात के अंधेरे में बीबीएमबी नहर के किनारे छोड़ा गोवंश
बग्गी (मंडी)। नाचन विधानसभा क्षेत्र की सलवाहन पंचायत के पाली गांव में बीबीएमबी नहर किनारे रात के अंधेरे में गाड़ियों से बेसहारा पशुओं का छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार देर रात फिर से शरारती तत्वों ने पशुओं से भरी गाड़ी गांव में खाली की। बुधवार सुबह ग्रामीणों और महिला मंडल की सदस्यों ने जब इन पशुओं को देखा तो वे हैरान रह गए।हाटेश्वरी महिला मंडल पाली की प्रधान हिमा यादव, सचिव रीता, सोमा, लक्ष्मी और पिंकी देवी ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से आवारा पशुओं को लेकर सख्त नीति बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार गांव में इस तरह पशु छोड़े गए हैं, जिससे इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। सलवाहन पंचायत के प्रधान पंकज चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा गया, जहां करीब एक दर्जन नए आवारा पशु मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से इस समस्या को गंभीरता से लेने की अपील की है।बता दें कि पंचायत में पहले से ही दर्जनों बेसहारा पशु मौजूद हैं, जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि ग्रामीणों को रातभर खेतों में पहरा देना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 18:50 IST
Mandi News: रात के अंधेरे में बीबीएमबी नहर के किनारे छोड़ा गोवंश #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar