Budaun News: ओवरलोड डंपर की चपेट में आई सड़क पर बैठी गाय... आधा किमी तक घिसटने से मौत

बदायूं के उसावां में सड़क किनारे बैठी गाय ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गई। जिसे घसीटता हुआ डंपर तेज गति से आगे निकल गया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी करके करीब पांच सौ मीटर दूर थाने के पास डंपर को रुकवा लिया। डंपर में फंसी गाय निकाली, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डंपर चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। मृत गाय को पोस्टमॉर्टम के बाद दफन करा दिया गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार की रात करीब 10:30 बजे कलान ( शाहजहांपुर ) की तरफ से बालू भरा ओवरलोड डंपर तेज रफ्तार से आ रहा था। मुरादाबाद-फरुर्खाबाद स्टेट हाईवे पर कस्बे के वार्ड आठ में गायें सड़क किनारे बैठीं थीं। तेज गति से आ रहे डंपर ने एक गाय को चपेट में ले लिया। वह डंपर में फंस गई बावजूद चालक डंपर दौड़ता रहा। बजरंग दल के अतुल गुप्ता, अपने संगठन के रितिक, चमन, शैलेंद्र, सुनील, शिवम, सचिन, नन्हे और मनोज आदि के साथ घटनास्थल पर ही थे। करीब पांच सौ मीटर तक पीछा करने के बाद डंपर को रुकवा लिया और पास ही थाने में चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डंपर के नीचे से गाय को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पकड़े गए डंपर चालक की पहचान बिल्सी मोहल्ला आठ निवासी सलमान पुत्र शराफ़ के रूप में हुई। वह जिला फरुर्खाबाद के अमृतपुर से बालू भरकर बदायूं जा रहा था। इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया कि बजंरग दल के अतुल गुप्ता व उनके साथियों की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृत गाय का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसके शव को दफन करा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 15:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: ओवरलोड डंपर की चपेट में आई सड़क पर बैठी गाय... आधा किमी तक घिसटने से मौत #CityStates #Budaun #CowDied #Accident #SubahSamachar