UP: इनामी गो-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार...नाै साल से थी पुलिस को तलाश, आरोपी के दोनों पैरों में लगी गोली
मथुरा के कोसीकलां में नौ साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गो-तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। तस्कर के दोनों पैरों में गोली लगी है। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। हरियाणा के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र का रहने वाला सिराज पुत्र जुबेर खां गो तस्कर है। वह गोवंश की तस्करी करके मेवात में बेच देता था। 2016 से पुलिस उसको तलाश कर रही थी। सिराज की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल की टीम को शुक्रवार रात में मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी सिराज गढ़ी बरबारी क्षेत्र में मौजूद है। वह गोवंश को अवैध रूप से ले जाने की फिराक में है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सिराज को नई गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर जाते हुए देखा तो उसे रुकने का इशारा किया। सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सिराज के दोनों पैरों में घुटनों के नीचे गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:15 IST
UP: इनामी गो-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार...नाै साल से थी पुलिस को तलाश, आरोपी के दोनों पैरों में लगी गोली #CityStates #Mathura #UpPolice #SubahSamachar
