UP Encounter: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा गो-तस्कर अतीक अहमद, संरक्षित पशु का अवशेष बरामद
गाजीपुर जिले की नोनहरा थाना पुलिस ने सोमवार की भोर में मुठभेड़ के दौरान गोतस्कर अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक फावड़ा और प्रतिबंधित मांस के अवशेष भी बरामद हुए। बाएं पैर में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया। उसे उपाचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुहम्मदाबाद के सीओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि बीते 16 नवंबर की शाम पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध बोरा में कुछ सामान लेकर आते दिखाई पड़े। टीम को देख बाइक घुमाकर दोनों भागने लगे। कुछ दूरी पर बाइक छोड़ दोनों फरार हो गए। छानबीन में पता चला कि बोरे में प्रतिबंधित मांस है। प्रभारी निरीक्षक नोनहरा को मुखबिर से सूचना मिली कि बोरे में मिले प्रतिबंधित मांस से संबंधित आरोपी बरार गांव के सिवान में मौजूद हैं और शेष बचे अवशेष को दबाने की फिराक में हैं। सूचना पर नोनहरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यह देख बदमाशों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से तमंचे से एक राउंड फायर किया गया। पुलिस टीम की गई जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम लावा गांव निवासी अतीक अहमद बताया। तलाशी में एक तमंचा, एक खोखा, एक फावड़ा और प्रतिबंधित मांस के अवशेष मिले। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजा गया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। सीओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फरार दो अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:03 IST
UP Encounter: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा गो-तस्कर अतीक अहमद, संरक्षित पशु का अवशेष बरामद #CityStates #Ghazipur #Varanasi #GhazipurNews #GhazipurCrimeNews #GhazipurPoliceEncounter #SubahSamachar
