Bharatpur: गौरक्षक दलों पर गौ तस्करों ने की लगातार छह राउंड फायरिंग, हरियाणा में गाड़ी छोड़कर भागे; जांच जारी
भरतपुर, अलवर, नगर और गोवर्धन इलाके के गौरक्षा दल पर सुबह 4 बजे गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी। जिसमें गौरक्षक बाल-बाल बचे। गौरक्षक दल गौ तस्करों की गाड़ी पीछा कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर दौसा की तरफ से गौवंश लेकर आ रहे हैं और उन्हें हरियाणा की तरफ लेकर जाएंगे। तभी चारों इलाके के गौरक्षक दल की टीमें एक्टिव हो गई। भरतपुर गौरक्षक दल के अध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दौसा से कुछ गौ तस्कर एक गाड़ी में गोवंश भरकर ला रहे हैं। जो दिल्ली मुंबई हाइवे होते हुए हरियाणा की तरफ जाएंगे। भरतपुर गौरक्षक दल की टीम ने यह सूचना अलवर, नगर, गोवर्धन की गौरक्षक दल को दी। जिसके बाद सभी गौरक्षक दल की टीमें दिल्ली-मुंबई हाइवे पर गौ तस्करों की गाड़ी की तलाश करने लगी। तब बड़ौदा मेव इलाके में गौरक्षक दल को गौ तस्करों की गाड़ी दिखाई दी और, वह गौ तस्करों के पीछा करने लगे। जब गौ तस्करों को इसका पता लगाया तो उन्होंने गौरक्षकों पर लगातार 6 से 7 हिट फायर किए। गौरक्षकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गौरक्षक लगातार गौ तस्करों के पीछा करते रहे। गौ तस्कर हरियाणा राज्य की सीमा में घुस गए और फिरोजपुर झिरका इलाके में गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी को चेक किया तो, उसमें 4 गोवंश थे। उसमें से एक गाय की मौत हो चुकी थी। गाड़ी में भी 4 गौ तस्कर थे जो गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। तभी मौके पर फिरोजपुर झिरका पुलिस की टीम आ गई। पुलिस ने गौ तस्करों की गाड़ी जब्त कर लिया। सभी गोवंश को गौशाला भिजवा दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 17:04 IST
Bharatpur: गौरक्षक दलों पर गौ तस्करों ने की लगातार छह राउंड फायरिंग, हरियाणा में गाड़ी छोड़कर भागे; जांच जारी #CityStates #Bharatpur #Rajasthan #BharatpurNews #BharatpurViralNews #BharatpurHindiNews #BharatpurCrimeNews #FiringInBharatpur #SubahSamachar