Shimla: सीपीआरआई की एयरोपोनिक्स विधि से प्रति हेक्टेयर देश में दो टन बढ़ा आलू का उत्पादन

केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) की ओर से तैयार आलू की एयरोपोनिक्स तकनीक आज के दौर में सबसे सफल मानी जा रही है। इस विधि से तैयार बीज से देशभर में आलू के उत्पादन में प्रति हेक्टेयर दो टन बढ़ोतरी हुई है। पहले जो प्रति हेक्टेयर 23 टन पैदावार हो रही थी, वह अब 25 टन पहुंच गई है। सात राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और बिहार सरकार सीपीआरआई से हवा में आलू उगाने की इस तकनीक को खरीद रही हैं। इसके अलावा 40 से ज्यादा कंपनियों को सीपीआरआई इस तकनीक को तैयार करने का लाइसेंस दे चुका है। एयरोपोनिक्स यानी हवा में आलू का बीज तैयार कर इससे उत्पादन किया जाता है। इस बीज की गुणवत्ता भी बेहतर मानी जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla: सीपीआरआई की एयरोपोनिक्स विधि से प्रति हेक्टेयर देश में दो टन बढ़ा आलू का उत्पादन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalNews #CpriShimla #SubahSamachar