Noida News: मिट्टी खिसकने से आरओबी की सतह पर आई दरार

बाहरी रिंग रोड स्थित बादली मोड़ पर सोमवार शाम की घटना------------02 घंटे तक बाधित रहा ट्रैफिक अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। बादली मोड़ पर सोमवार शाम रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की सतह पर दरार आ गई। पीडब्ल्यूडी की टीम ने इसकी मरम्मत की। इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रहा। बताया जा रहा है कि अंडरपास के निर्माण कार्य के दौरान कंपन और मिट्टी के खिसकने से आरओबी की सतह पर हल्की दरारें आ गईं थीं। सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ अतुल रणजीत कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ऐसी तकनीकी समस्याएं सामान्य होती हैं लेकिन इनकी रियल-टाइम मॉनिटरिंग जरूरी है। सूचना मिलते ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी से संपर्क किया जिसके बाद कार्रवाई हुई। वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आगे ऐसी स्थिति न बने। विभाग ने निर्माण क्षेत्र की निगरानी बढ़ाने और कंपन मापने वाले उपकरणों की जांच कराने का भी निर्णय लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में किसी भी तरह की संरचनात्मक कमजोरी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। फिलहाल आरओबी पूरी तरह सुरक्षित है और यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: मिट्टी खिसकने से आरओबी की सतह पर आई दरार #CracksAppearedOnTheROBSurfaceDueToSoilErosion. #SubahSamachar