अमेठी में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े तीन लड़कों को क्रेन ने मारी टक्कर, तीनों की मौत; घरों में मचा कोहराम

यूपी के अमेठी में बृहस्पतिवार देर शाम सड़क किनारे बाइक खड़ी करके खड़े तीन लड़कों को क्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनोंकी मौत हो गई। घटना से घरों में कोहराम मच गया। हादसा शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के सेमरौता-कठौरा मार्ग स्थित तोतानगर गांव के पास हुआ। शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के रुकूनपुर गांव निवासी राम किशोर का पुत्र कमलेश (18), राजेंद्र का पुत्र सूरज (15) और रमेश का पुत्र सर्वेश (15) बाइक से बृहस्पतिवार को त्रिवेदी का पुरवा निमंत्रण में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय सेमरौता-कठौरा मार्ग स्थित तोतानगर गांव के पास बाइक खड़ी कर तीनों सड़क किनारे खड़े थे। इसी बीच गुजर रही क्रेन ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक क्रेन मौके पर छोड़ कर भाग निकला। सड़क पर तीन युवकों को मृत देख लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल से करीब दो किमी दूर मृतकों के गांव सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया। हर कोई घटना स्थल की तरफ भागा। तीन युवकों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है तो परिजनों का रोकर बुरा हाल है। सीओ डॉ. अजय सिंह ने बताया कि क्रेन को कब्जे में लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ केस दर्ज संग अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमेठी में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े तीन लड़कों को क्रेन ने मारी टक्कर, तीनों की मौत; घरों में मचा कोहराम #CityStates #Amethi #Lucknow #UttarPradesh #AmethiPolice #SubahSamachar