Nepal Plane Crash: कभी माल्या की कंपनी का हिस्सा था नेपाल में क्रैश हुआ विमान, थाईलैंड में भी भरी थी उड़ान
नेपाल में रविवार को क्रैश हुए विमान यति एयरलाइंसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सीरियम फ्लीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्तATR-72विमान कभी माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस का हिस्सा था। विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस ने साल 2007 में इसे जानी-मानी फ्रेंच- इटैलियन रीजनल एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनी ATR से खरीदा था। क्रैश हुआविमान 30 मार्च, 2013 तककिंगफिशर एयरलाइंस का था हिस्सा ATR की 754 सीरियल नंबर वाले इस विमान को भारत में VT-KAJ कॉलसाइन दी गई थी। 30 मार्च, 2013 तक इस विमान ने किंगफिशर एयरलाइंस के हिस्से के रूप में उड़ान भरी थी। विजय माल्या के वित्तीय अनियमितताओं में घिरने के बाद किंगफिशर एयरलाइंस बंद हो गई थी। अप्रैल 2013 में इस विमान को थाईलैंड की नोक एयर ने खरीदा लिया था। नोक एयर के साथ इस विमान ने करीब छह साल 2013 से अप्रैल 2019 तक उड़ान भरी। 68 लोगों के शव बरामद, चार लापता नेपाल के पोखरा में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में 72 यात्रियों में से अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जिसमें पांच भारतीय भी शामिल थे। लेकिन अभी भी चार लोगों की बॉडी बरामद नहीं हो सकी है, जिसकी तलाश आज फिर से शुरू कर दी गई है। वहीं सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि अभी तक उसे कोई जिंदा नहीं मिला है। दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिला वहीं इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाई अड्डे के अधिकारी शेर बाथ ठाकुर के हवाले से बड़ी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इस ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे का कारण पता लगाया जा सकेगा। वहीं विमान हादसे को लेकर नेपाल में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। मंजिल पर पहुंचने से कुछ सेकेंड पहले हुई दुर्घटना यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी और उतरने से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पांच भारतीय यात्रियों की भी हुई पहचान विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। उत्तर प्रदेश के सभी पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा(22), अनिल कुमार राजभर( 27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के रूप में हुई है। पांच भारतीयों में से चार पोखरा के पर्यटक केंद्र में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में भाग लेने की योजना बना रहे थे। एक स्थानीय निवासी ने इस बारे में इसकी जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 13:52 IST
Nepal Plane Crash: कभी माल्या की कंपनी का हिस्सा था नेपाल में क्रैश हुआ विमान, थाईलैंड में भी भरी थी उड़ान #World #International #NepalPlaneCrash #SubahSamachar