Pratapgarh : काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की बोगी के ऊपर चढ़ा सिरफिरा युवक, कंट्रोल से लाइट काटकर बचाई गई जान
मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के पास युवक ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी की छत पर चढ़कर जमकर ड्रामा किया। रेलवे ने कंट्रोल रूम से लाइन काटकर किसी तरह से युवक की जान बचाई। इसमें जीआरपी और आरपीएफ के सिपाहियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को ट्रेन की छत पर से नीचे उतारा। इसके चलते ट्रेन ट्रेन करीब आधे घंटे लेट हो गई। रेलवे फाटक बंद रहने के कारण घंटों जाम लगा रहा। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ से रवाना हुई थी कि ट्रेन की बोगी के ऊपर एक सिरफिरा युवक चढ़ गया। ट्रेन माल गोदाम रोड रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची थी कि शोरगुल होने पर कंट्रोल रूम से लाइट काट दी गई। सूचना पाकर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी के सिपाहियों ने ट्रेन की छत पर दौड़ रहे युवक को किसी तरह से पकड़कर नीचे उतारा। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। इसके चलते क्रासिंग पर न सिर्फ वाहनों की लंबी कतार लग गई बल्कि ट्रेन भी आधे घंटे लेट हो गई। समय से लाइट न काटी गई होती तो युवक हादसे का शिकार हो सकता था। आरोपी युवक संत कबीर नगर जिले का निवासी बताया जा रहा है। आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 14:34 IST
Pratapgarh : काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की बोगी के ऊपर चढ़ा सिरफिरा युवक, कंट्रोल से लाइट काटकर बचाई गई जान #CityStates #Pratapgarh #KashiVishwanathExpress #BelhaDeviPratapgarh #SubahSamachar
