विवि कैंपस और छात्रावासों में सुरक्षित माहौल बनाएं : कुलपति
- सीसीएसयू में एंटी रैगिंग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में एंटी-रैगिंग दिवस पर कैंपस के साथ ही विभिन्न छात्रावासों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि कैंपस और छात्रावासों में बेहतर और सुरसुरक्षित माहौल बनाएं। इसके लिए रैगिंग जैसी घटनाओं से दूर हरने का संकल्प लेना होगा।कार्यक्रमों में छात्रों को एंटी-रैगिंग कानून, दंडात्मक प्रावधान, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और रैगिंग मुक्त माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गई। अंत में, सभी छात्र-छात्राओं को रैगिंग मुक्त माहौल बनाने की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने कहा कि न तो वे रैगिंग करेंगे और न ही इसे सहन करेंगे। मुख्य वार्डन प्रो. दिनेश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि रैगिंग न केवल एक दंडनीय अपराध है, बल्कि यह शिक्षा और संस्कार के मूल्यों के विपरीत है। दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल में मुख्य वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. सरू कुमारी एवं इंजीनियर निधि भाटिया आदि ने भाग लिया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल में कार्यक्रम में डॉ. योगेंद्र कुमार गौतम,डॉ. केपी सिंह, इंजीनियर प्रवीण कुमार, डॉ गौरव त्यागी, मनी सिंह एवं लक्ष्मी शंकर सिंह उपस्थित रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में डॉ. मुनेश कुमार, डॉ. सीपी सिंह एवं डॉ. विजय कुमार राम ने कार्यक्रम का संचालन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:26 IST
विवि कैंपस और छात्रावासों में सुरक्षित माहौल बनाएं : कुलपति #CreateSafeEnvironmentInUniversityCampusAndHostels:ViceChancellor #SubahSamachar