Cricket Calendar: 2023 में चार ICC टूर्नामेंट जीत सकता है भारत, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका से होगी भी भिड़ंत
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा। टीम इंडिया तीन बड़े टूर्नामेंट के फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। मार्च-अप्रैल में महिला टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। उसके बाद अगस्त-सितंबर में पुरुष टीम एशिया कप के सुपर-4 राउंड में बाहर हो गई। फिर अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पुरुष टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई। हालांकि, महिला टीम ने खुशी का एक मौका दिया। उसने राष्ट्रमंडल खेलों में देश को रजत पदक दिलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 15:55 IST
Cricket Calendar: 2023 में चार ICC टूर्नामेंट जीत सकता है भारत, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका से होगी भी भिड़ंत #CricketNews #International #IndiaUpcomingOdiMatches #IccComingUpNextMatches #IccIndiaUpcomingMatches #IccComingUpMatches #CricketCalendar2023 #CricketCalendar2023India #CricketSchedule2023India #CricketTour2023 #IccCricketCalendar2023 #SubahSamachar