Kushinagar News: फाजिलनगर में आज से शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

फाजिलनगर में आज से शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिताशहीद मेजर अमिय त्रिपाठी की स्मृति में 16 वर्षों से हो रहा आयोजनभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडेय प्रज्ज्वलित करेंगे अमर जवान ज्योतिफाजिलनगर। पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर के खेल मैदान में सोमवार को 16वीं अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो रही है। शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित हो रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे ज्ञानेंद्र पांडेय अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर करेंगे। इस खेल मैदान पर शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी की याद में 16 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों की रणजी खिलाड़ियों से सजी टीमें प्रतिभाग करती हैं। मैच की अंपायरिंग बीसीसीआई पैनल के अंपायर व स्कोरर करते हैं। इस प्रतियोगिता में थर्ड अंपायर के अलावा स्कोर बोर्ड भी संचालित होता। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए कसया से मशाल दौड़ शुरू होती थी, लेकिन प्रत्येक दिन घने कोहरे को देखते हुए मशाल दौड़ शहीद के पैतृक गांव से कराने का निर्यण लिया गया है। इसके तहत सोमवार को सुबह नौ बजे से 351 धावक-धविकाओं की तरफ से शहीद के गांव भेलया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मशाल दौड़ शुरू होगी, जो सेंदुरिया, सहदौली, पटहेरवा होते फाजिलनगर कस्बे में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि यहां से मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र पांडेय की अगुवाई धावक खेल ग्राउंड तक पहुंचेंगे, जहां अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद सेंट जोसफ स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पहले दिन मीडिया एकादश व प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का पहला मैच मंगलवार को मेजबान आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर व एनई रेलवे के बीच खेला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: फाजिलनगर में आज से शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता #AmiyManiTripathiMemorialCricketCompetition #KushinagarNews #SubahSamachar