क्रिकेट : फाइनल में पहुंचा दीप लाइब्रेरी क्लब

आगरा। विधायक खेल स्पर्धा के तहत बरहन के सीपी सिंह मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में दीप लाइब्रेरी की टीम फाइनल में पहुंच गई है। रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दीप लाइब्रेरी क्रिकेट क्लव एत्मादपुरने दृष्टि स्टार क्रिकेट क्लव बरहन को हराया।दृष्टि स्टार क्रिकेट क्लव ने टॉस जीत कर दीप लाइब्रेरी क्रिकेट क्लव को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दीप लाइब्रेरी क्लब ने निर्धारित 16 ओवर में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दृष्टि स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को चौधरी क्रिकेट क्लव नगला दुर्ग सिंह बरहन और दीप लाइब्रेरी क्रिकेट क्लव एत्मादपुर के बीच खेला जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




क्रिकेट : फाइनल में पहुंचा दीप लाइब्रेरी क्लब #Cricket:DeepLibraryClubReachesTheFinal #SubahSamachar