Champawat News: कारगिल इलेवन ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप

बनबसा (चंपावत)। तृतीय कैप्टन भोपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत कारगिल इलेवन ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। केनाल बी की टीम उपविजेता रही। कारगिल इलेवन के सूरज सक्सेना मैन ऑफ द मैच और किशन कश्यप मैन ऑफ द सीरीज रहे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कैप्टन करम चंद मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल कारगिल इलेवन और केनाल बी के बीच खेला गया। कारगिल क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 16 ओवरों में नौ विकेट पर 114 रन बनाए जिसमें किशन ने 32, सूरज सक्सेना ने 27 रनों का योगदान दिया। केनाल बी के गेंदबाज इमरान और सौरभ ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में केनाल बी 15वें ओवर में 81 रनों पर सिमट गई। विक्की भंडारी ने 21 रन बनाए। कारगिल इलेवन के गेंदबाज सूरज सक्सेना ने पांच एवं योगेश पांडे ने तीन विकेट लिए। निक्की चंद, मनमोहन बिष्ट निर्णायक थे। रिशु चंद, देवराज देउपा, बॉबी चंद स्कोरर रहे। कमलेश भट्ट, मोहित चंद गोल्डी, जैक जॉनसन ने आंखों देखा हाल सुनाया। मुख्य अतिथि मैक्सटोन कुक, सौरभ हॉस्पिटल के स्वामी डॉ. प्रेम सिंह खड़ायत, जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला सजवान, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जनक चंद उर्फ वंडर बुबु, यूजिन जॉर्ज, वाल्टर व्हाइट, पवन कापड़ी, अभिषेक गोयल, इंदर सिंह बिष्ट, विनोद उप्रेती, शकील अहमद आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champawat News: कारगिल इलेवन ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप #Cricket #Banbasa #Kumaun #Champawat #UttaraakhandNews #SubahSamachar