रणजी मुकाबला: क्रिकेटर शिवम मावी ने की किफायती गेंदबाजी, बोले- घरेलू क्रिकेट से खुले भारतीय टीम के द्वार
मेरठ आज यानी 17 जनवरी से भामाशाह पार्क में उत्तर प्रदेश व ओडिशा की टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहाहै। जिसके लिए दोनों टीमों ने रविवार को साढ़े तीन घंटे अभ्यास किया। टी-20 प्रारूप में भारतीय टीम के खिलाड़ी शिवम मावी ने गेंदबाजी व बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा आईपीएल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी, जबकि घरेलू क्रिकेट ने भारतीय टीम तक पहुंचाने में मदद की। शिवम ने कहा वह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं। बकौल मावी मेरठ के भामाशाह पार्क में वह अंडर-19 बोर्ड क्रिकेट खेले, जबकि 2019 में रेलवे के खिलाफ रणजी मैच भी खेला। मेरठ में जन्म हुआ और नोएडा में क्रिकेट सीखकर आगे बढ़े। वह पिछले डेढ़ साल से सभी प्रारूप में क्रिकेट खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शिवम मावी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में चुने गए हैं। जिसके लिए उन्होंने कहा श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज खेलने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा। श्रीलंका टी-20 दौरे के बाद वहफिर से घरेलू क्रिकेट में दम दिखाने को तैयार हैं। यह भी पढ़ें:रणजी का रण: टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम को लगे शुरुआती झटके, मावी खाली हाथ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 11:54 IST
रणजी मुकाबला: क्रिकेटर शिवम मावी ने की किफायती गेंदबाजी, बोले- घरेलू क्रिकेट से खुले भारतीय टीम के द्वार #CityStates #Meerut #UttarPradesh #लेटेस्टन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #यूपीन्यूज #क्रिकेटरशिवममावी #रणजीमैचमेरठ #MeerutNews #LatestNews #UttarPradeshNews #UpNews #CricketerShivamMavi #RanjiMatchMeerut #SubahSamachar