Jaipur News: क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबर, अब हर जिले में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, आरसीए ने कमेटी गठित की

राजस्थान क्रिकेट संघ ने राज्य के सभी 33 जिला क्रिकेट केंद्रों पर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की योजना बनाई है। आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक डी.डी. कुमावत ने बताया कि यह कदम राजस्थान में क्रिकेट के विकास, युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने और राज्य क्रिकेट को पुनः पटरी पर लाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए आरसीए एडहॉक कमेटी हर स्तर पर प्रयासरत है। स्टेडियम बनने से जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही आरसीए की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर पर भी संभव हो सकेगा, जिससे हर जिले में क्रिकेट का विस्तार होगा। ये भी पढ़ें:Udaipur News:55 साल की आदिवासी महिला ने जन्मा 17वां बच्चा, जनसंख्या नियंत्रण के दावों पर उठे सवाल आरसीए ने इसके लिए एक छह सदस्यीय क्रिकेट ग्राउंड एवं स्टेडियम डवलपमेंट कमेटी गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता एडहॉक कमेटी सदस्य आशीष तिवाड़ी करेंगे। कमेटी में सत्यनारायण शर्मा, ब्रज किशोर उपाध्याय, पवन गोयल, सुशील जैन, गोविंद स्वरूप उपाध्याय और अरिष्ट सिंघवी शामिल हैं। यह कमेटी सभी जिलों में आवश्यक भूमि का चयन कर, भूमि आवंटन, अनुबंध और लीज की प्रक्रिया पूरी करेगी। साथ ही सीएसआर फंड, जिला क्रिकेट संघ और आरसीए के सहयोग से स्टेडियम निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। आरसीए का यह प्रयास राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर लेकर आएगा। इससे राजस्थान में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में खेल के विकास और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबर, अब हर जिले में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, आरसीए ने कमेटी गठित की #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Rca #RajasthanCricket #CricketStadiumDevelopment #DistrictSportsInfrastructure #YouthCricketOpportunities #SubahSamachar