घर पहुंचे हरमनप्रीत के माता-पिता: मोगा में लगा बधाई देने वालों का तांता, पिता बोले-बेटियों को आगे बढ़ने दो
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के माता-पिता मुंबई से अपने पैतृक घर मोगा पहुंचे। उनके घर पहुंचने के बाद ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। घर में जश्न का माहौल है। पड़ोसी, रिश्तेदार और शुभचिंतक हरमनप्रीत के परिवार को बधाई देने पहुंचे। इस दाैरानहरमनप्रीत के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने पूरे देश का नाम रोशन किया है, हमें उस पर गर्व है। पूरे देश से उसे जो प्यार मिल रहा है, वह हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्टेडियम में बैठकर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले देखे। हरमन के पिता ने कहा कि हमारी बेटियों ने दिल लगाकर खेला और देश को वर्ल्ड कप जिताया। टीम की हर लड़की ने कड़ी मेहनत की है, तभी आज भारत को यह ऐतिहासिक जीत मिली है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बेटियों को घर से बाहर न भेजो, लेकिन हम कहते हैं कि बेटियों को आगे बढ़ने दो, उनके हुनर को पहचानो और उन्हें सपोर्ट करो। अगर मौका मिले तो बेटियां भी आसमान छू सकती हैं। उन्होंने गर्व से कहा कि आज हमारी बेटी की वजह से पूरी दुनिया में हमारी पहचान बनी है, इससे बड़ी खुशी हमारे लिए और क्या हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:57 IST
घर पहुंचे हरमनप्रीत के माता-पिता: मोगा में लगा बधाई देने वालों का तांता, पिता बोले-बेटियों को आगे बढ़ने दो #CityStates #Punjab #CricketerHarmanpreetKaur #Moga #SubahSamachar
