Cricketer Rishabh Pant: नारसन चेकपोस्ट से हरिद्वार शांतिकुंज तक आठ ब्लैक स्पॉट, 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र
पिछले माह क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर नारसन चेकपोस्ट से लेकर हरिद्वार शांतिकुंज तक सर्वे का काम पूरा हो गया है। सड़क सुरक्षा समिति ने इस बीच आठ ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं जो हादसों के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति ने राजमार्ग पर 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को भी चिन्हित किया है। सड़क सुरक्षा समिति की सर्वे रिपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी भेज दिया गया है। ताकि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर एहतियाती कदम उठाकर हादसों को रोका जा सके। सड़क सुरक्षा समिति में आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी, एआरटीओ हरिद्वार रश्मि पंत, एआरटीओ कुलवंत सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 23:00 IST
Cricketer Rishabh Pant: नारसन चेकपोस्ट से हरिद्वार शांतिकुंज तक आठ ब्लैक स्पॉट, 22 दुर्घटना संभावित क्षेत्र #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #CricketerRishabhPant #RishabhPant #SubahSamachar