Meerut News: क्रिकेटर सुरेश रैना का बड़ा बयान, कहा- मेरी भी बेटी है, चाहूंगा कि वह भी महिला आईपीएल खेले
मेरठ के भामाशाह पार्क क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रणजी मैच के मुकाबले का आज तीसरा दिन है। रणजी मैच कीदूसरी पारी मेंओडिशा ने 15 ओवर में एक विकेट पर 126 रन बनाए हैं। क्रिकेटर सुरेश रैना और प्रवीण कुमार भी स्टेडियम पहुंचे हैं।उन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान आयोजकों ने उन्हें मेरठ में बना बैट प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने महिला आईपीएल को लेकर खुशी जाहिर की। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:रणजी मैच में पहुंचे सुरेश रैना व प्रवीण कुमार, ओडिशा ने 1 विकेट खोकर बनाए 126 रन सुरेश रैना बोले- मेरी बेटी है, उसे महिला आईपीएल में खिलाना चाहूंगा गुरुवार को भामाशाह पार्क में रणजी मैच देखने पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश की टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा महिला आईपीएल से बेटियों को लाभ मिलेगा। महिला का क्रिकेट भी अच्छा होगा। मेरी बेटी है और मैं भी चाहूंगा कि वह आईपीएल में खेले। कहा किमेरठ में रणजी मैच में काफी दर्शक हैं। यूपी के लड़के सबसे ज्यादा नीलामी में रहे हैं। मेरठ के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। शिवम मावी, कार्तिक त्यागी अच्छा कर रहे हैं और प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह भी फॉर्म में हैं। रणजी में सीनियर खिलाड़ियों को भी खेलना चाहिए। शिवम मावी से खुश हूं कि अभी इंडिया खेल कर आने के बाद भी यहां है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 15:45 IST
Meerut News: क्रिकेटर सुरेश रैना का बड़ा बयान, कहा- मेरी भी बेटी है, चाहूंगा कि वह भी महिला आईपीएल खेले #CityStates #Meerut #UttarPradesh #क्रिकेटरसुरेशरैना #क्रिकेटन्यूज #CricketerSureshRaina #CricketNews #SureshRaina #SubahSamachar