Farrukhabad News: ट्रेन से गिरकर ग्रामीण की मौत

कायमगंज। चीनी मिल रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव की तलाशी लेकर संबंधित ग्राम प्रधान को जानकारी दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।शुक्रवार सुबह चीनी मिल रेलवे ट्रैक के पास 65 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा था। जानकारी होने पर सीओ सोहराब आलम व इंस्पेक्टर जेपी पाल फोर्स के साथ वहां पहुंचे। तलाशी में जेब से एक वोटर कार्ड 20 रुपये, एक चिलम निकली। वोटर कार्ड में लिखे नाम शिवराज सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मऊदरवाजा के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने ग्राम प्रधान के नंबर पर सूचना दी। प्रधान गौरव कश्यप व मृतक का पुत्र बृजेश मौके पर पहुंचे। बृजेश ने पुलिस को बताया कि उनके पिता गुरुवार दोपहर मैनपुरी जाने के लिए घर से निकले थे। पता नहीं है यहां कैसे आ गए। पुलिस का अनुमान है शिवराज गलत ट्रेन पर सवार हो गए। ट्रेन से कूदने पर हादसा हुआ है। शिवराज की पत्नी की 20 साल पहले मौत हो चुकी है। एक ही पुत्र है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: ट्रेन से गिरकर ग्रामीण की मौत #Crime #Accident #UpNews #FarrukhabadNews #Farrukhabad #SubahSamachar