Crime: उसने विश्वास पर हाथ थामा...और वो मेहंदी रचने से पहले ही दुष्कर्म कर बैठा, आरोपी CISF जवान

सीआईएसएफ के एएसआई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। एएसआई ने पहले युवती के परिजनों से संपर्क कर रीति-रिवाज से सगाई की, उसके बाद युवती को होटल में मिलने बुलाने लगा। जहां उसके मना करने के बावजूद भी शादी करने का हवाला देते हुए दुष्कर्म किया और फिर आए दिन उसका शोषण करने लगा। जब उसका मन भर गया तो उसने सगाई के बाद शादी करने से भी इनकार कर दिया। युवती को मिले इस धोखे के बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं, पुलिस ने एएसआई के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, ग्वालियर शहर के चंद्रवनी नाका पर रहने वाली एक युवती ने पड़ाव थाने पहुंचकर कर पुलिस को बताया कि उसकी कुछ महीने पहले श्योपुर निवासी हितेंद्र मीणा से रीति- रिवाज के साथ परिजनों के बीच सगाई पक्की हुई थी। हितेंद्र मीणा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में एएसआई के पद पर पदस्थ है, जिसके बाद हितेंद्र और युवती के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Crime: उसने विश्वास पर हाथ थामा...और वो मेहंदी रचने से पहले ही दुष्कर्म कर बैठा, आरोपी CISF जवान #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशन्यूज #ग्वालियरन्यूज #सीआईएसएफएएसआई #क्राइमन्यूज #ग्वालियरक्राइम #दुष्कर्म #मंगेतरसेदुष्कर्म #MadhyaPradeshNews #GwaliorNews #CisfAsi #CrimeNews #GwaliorCrime #Rape #FianceeRape #SubahSamachar