Gonda News: अनाज घोटाले में इनामी तीन आरोपी गिरफ्तार

खोड़ारे (गोंडा)। फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी कर राशन घोटाले में खोड़ारे पुलिस ने तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। खोड़ारे थाने में दर्ज ईसी एक्ट के मुकदमे में कई माह से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 21000 का इनाम घोषित किया था। बुधवार को खोड़ारे थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में सराज अहमद निवासी घारीघाट, जवाहर लाल निवासी अगया बुजुर्ग छोटका पुरवा, चंदन निवासी अगया बुजुर्ग को उपनिरीक्षक प्रेमानंद ने घारीघाट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime Gonda Accused Three



Gonda News: अनाज घोटाले में इनामी तीन आरोपी गिरफ्तार #Crime #Gonda #Accused #Three #SubahSamachar