Hamirpur News: मवेशी से टकराई बाइक, दो की मौत
मौदहा (हमीरपुर)। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बाइक की मवेशी से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश निवासी ऋषिकेश और अमित के रूप में हुई है। ऋषिकेश अपनी शादी की खरीदारी कर दोस्तों के साथ दिल्ली से लौट रहा था। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था, जो सड़क से टकराते ही टूट गया।मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी राघवेंद्र ने बताया कि ऋषिकेश की अगले पखवाड़े शादी होने वाली थी। इस कारण वह अपने साथी अमित द्विवेदी, विकास, राघवेंद्र, जीतेंद्र व सैफ के साथ तीन बाइकों पर शादी की खरीदारी करने दिल्ली गए थे। खरीदारी करने के बाद सभी अपनी-अपनी बाइकों से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से अपने गांव लौट रहे थे। खन्ना के निकट मंगलवार रात नौ बजे अचानक सामने आए मवेशी से बाइक टकरा गई। इससे बाइक सवार सिंगरौली मध्य प्रदेश निवासी ऋषिकेश (28) और अमित कुमार द्विवेदी (29) गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे अन्य बाइकों पर चल रहे दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:39 IST
Hamirpur News: मवेशी से टकराई बाइक, दो की मौत #Accident #Dead #HamirpurNews #Yuvak #SubahSamachar