Mahoba News: ट्रैक्टर से गिरे श्रमिक की पहिया चढ़ने से मौत

पनवाड़ी (महोबा)। वर्मा व धसान नदियों में रात के समय अवैध खनन से हादसे हो रहे हैं। मंगलवार की रात वर्मा नदी से बालू भरने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली के गड्ढे में उछलने से गिरे श्रमिक की पहिया की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बालू भरने के लिए नदी पर जाते समय गौरेयादाई स्थान के पास सड़क पर गड्ढे में ट्रैक्टर उछलने से कोनिया गांव निवासी श्रमिक नवाब उर्फ नब्बू (22) नीचे गिर गया। उसके ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया निकल गया। इससे वह घायल हो गया। परिजनों से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई।डेढ़ माह पहले वर्मा नदी में अवैध बालू खनन के दौरान टीला धंसने से श्रमिक घनश्याम की दबकर मौत हो गई थी। लगातार घटनाओं के बाद भी बालू खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। उधर, थानाध्यक्ष पनवाड़ी जयप्रकाश उपाध्याय का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: ट्रैक्टर से गिरे श्रमिक की पहिया चढ़ने से मौत #Accident #Dead #Majdoor #MahobaNews #SubahSamachar