Mahoba News: ट्रैक्टर-ट्राली पोल से टकराई, बिजली गुल
श्रीनगर (महोबा)। बेलाताल-श्रीनगर मार्ग पर तेज रफ्तार पत्थर लदी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गई। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पोल क्षतिग्रस्त होने से कस्बा श्रीनगर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घायल चालक को पीएचसी में भर्ती कराया गया है।थाना श्रीनगर के चितइयन गांव निवासी जाहिर सिंह सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली में पहाड़ से पत्थर भरकर सिजहरी गांव जा रहा था। बेलाताल मार्ग पर मोड़ के पास ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया। रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया जबकि बिजली का खंभा टूट गया। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने पावर हाउस फोन कर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पहुंच नया पोल लगाकर आपूर्ति बहाल करने का काम शुरू किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:40 IST
Mahoba News: ट्रैक्टर-ट्राली पोल से टकराई, बिजली गुल #Accidant #Tractor #Bijlee #MahobaNews #Troly #SubahSamachar