Mahoba News: मां-बेटे समेत नौ लोगों को पीटकर किया लहूलुहान

नौ लोगों को पीटकर किया लहूलुहान-पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की संवाद न्यूज एजेंसीमहोबा। मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में दबंगों ने मां-बेटा समेत नौ लोगों को पीटकर घायल कर दिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली कुलपहाड़ के लाड़पुर निवासी मातादीन परिवार समेत रहता है। एक दर्जन से अधिक लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित आटो से रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली जा रहे थे। तभी रास्ते में रोककर दबंगों ने मातादीन, मुन्नालाल, प्रेमचंद्र, नारायणदास, शंकर, प्रमोद आदि को पीटकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में मुन्नालाल व नारायणदास को मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कल्लू, बृजेश, सरू, गंगू, छुट्टन, प्रकाश, अरविंद और दस अज्ञात लोगों पर मारपीट व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है।इसी तरह थाना श्रीनगर के सलारपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। दबंगों ने लाड़कुवर अहिरवार और उसके पुत्र सोनू को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने इंद्रसिंह, राजा, निर्दोष, बाबू, यशवंत और सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एक अन्य घटना में तिंदौली निवासी ऊषा ने हेमंत, बिहारी, छत्तू, दीपू, सोनू, कल्लू, नरेश, सुधीर, रघुनाथ, महादेव व काशी पर मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maa Mahoba news Pitai Beta



Mahoba News: मां-बेटे समेत नौ लोगों को पीटकर किया लहूलुहान #Maa #MahobaNews #Pitai #Beta #SubahSamachar