Mahoba News: हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से मारपीट, फायरिंग, हंगामा

महोबा। शोकसभा से लौट रहे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को रोककर विशेष समुदाय के लोगों ने मारपीट कर दी। जान बचाकर भाग रहे पदाधिकारियों पर फायरिंग की गई। इससे दहशत फैल गई। देर रात 100 कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और हंगामा किया। पुलिस ने तीन नामजद समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक अवधेेश शर्मा, जिला संयोजक विपिन भदौरिया, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मयंक तिवारी व भाजपा के भरतलाल तिवारी सोमवार की रात शहर के पठा रोड स्थित जीतेंद्र द्विवेदी के घर शोकसभा में शामिल होने गए थे। देर रात वापस लौटते समय पहले से घात लगाए बैठे छह-सात लोगों ने पठा तिराहे पर बीच सड़क पर ई-रिक्शा खड़ा कर गाड़ी रोक ली। पदाधिकारियों के कार से उतरते ही मारपीट शुरू कर दी। बाद में जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े लोगों को देखकर आरोपी भाग निकले।हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला किए जाने की सूचना पर कोतवाली में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। कार्यकर्ता दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। अवधेश शर्मा की तहरीर पर रिजवान उर्फ लिच्चू, आतंक, अकील व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने अकील को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं हैं। उधर, दो गुटों में हुए विवाद व फायरिंग के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। घटनास्थल से लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस तैनात रही। एसपी द्वारा गठित पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रही। जिला प्रशासन ने शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। वह 24 घंटे शहर में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था कायम रखेंगे। अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि हिंदू संगठनों पर हमले के बाद हुए विवाद को देखते हुए मजिस्ट्रेेटों की तैनाती की गई है। एसडीएम व सीओ नगर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahoba News: हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों से मारपीट, फायरिंग, हंगामा #Marpeet #MahobaNews #Hindu #Fiering #Sanghtan #SubahSamachar