Mahoba News: बाइकों की भिड़ंत में छात्र की मौत
महोबा/पनवाड़ी। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सौरा तिराहे के पास बाइकों की भिड़ंत में छात्र की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। अन्य सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हुए हैं। बाइक सवारों के हेलमेट न लगाए होने से सिर पर गंभीर चोटें आईं और एक की जान चली गई।थाना महोबकंठ के सौरा गांव निवासी अरुण (15) कक्षा आठ का छात्र था। सोमवार की शाम वह बाइक से हरपालपुर गया था। रात के समय वापस लौटते समय सौरा तिराहे के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी ले गए। वहां उसकी मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार को कम चोटें आने पर वह मौके से चला गया।कोतवाली क्षेत्र के नथूपुरा गांव निवासी सुरेंद्र (23) मंगलवार की सुबह बाइक से पचपहरा जा रहा था। रास्ते में पीसीएफ गोदाम के पास दूसरी बाइक से भिड़ंत होने पर वह घायल हो गया। इसी तरह लवकुश नगर तिराहा निवासी रामस्वरूप, चरखारी निवासी बलराम, गंज निवासी पप्पू और सुभाष नगर निवासी रामबाबू अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
Mahoba News: बाइकों की भिड़ंत में छात्र की मौत #Accident #Student #Dead #MahobaNews #SubahSamachar