Jammu News: सैनिक कॉलोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिमांड पर

मुख्य आरोपी जम्मू में ही है कार्यरत अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। सैनिक कॉलोनी गोलीकांड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शेर सिंह को क्राइम ब्रांच जम्मू ने रिमांड पर लिया है। उससे इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू की जा रही है। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने उसे शुक्रवार को गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह सेना में कार्यरत है और जम्मू में ही तैनात है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह वारदात 21 अगस्त को सैनिक कॉलोनी स्थित एक घर में चल रहे फिजियोथैरेपी सेंटर में हुई थी। यहां एक युवती को गोली मार दी गई थी। इस घटना में दो अन्य युवतियां भी घायल हुई थीं। इसमें मेहजबीन की अस्पताल में मौत हो गई थी। प्रारंभिक स्तर पर इस घटना को सड़क हादसा बताने की कोशिश की थी। लेकिन जांच के बाद मामला हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़ा पाया। इस मामले में छन्नी पुलिस थाने के एसएचओ व दो पीएसआई को निलंबित किया हैं। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान वारदात के कारणों और इसमें शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: सैनिक कॉलोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिमांड पर #CrimeNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar