Crime News: रोहतक में ज्वेलरी शॉप से 22 ग्राम सोना चोरी, रेवाड़ी में डीजे की दुकान से लाखों का सामान गायब

रोहतक के लाखनमाजरा चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोर 22 ग्राम सोना, 1 किलो 710 ग्राम चांदी व 2.30 लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। पडोसी ने दुकान के ताले खुले होने की सूचना दी तो घटना का पता लगा। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। पुलिस को दी शिकायत में लाखनमाजरा निवासी मनोज ने कहा है कि उसकी गिरिराज ज्वैलर्स के नाम से महम रोड लाखनमाजरा चौक पर दुकान है। दुकान का सारा स्टाफ 5 जनवरी की रात अच्छी तरह से दोनों ताले लगाकर अपने घर गया था। अगले दिन सुबह पडोसी दुकानदार प्रमिला ने फोन दुकान के दोनों ताले खुले होने की सूचना दी। शटर भी आधा खुला हुआ था। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो दुकान के अन्दर का शीशे वाला गेट टूटा मिला। चोर लोहे अलमारी का ताला तोड़ कर इसमें रखे आभूषण चुरा ले गए। इसमें 15 ग्राम सोने की तिल्ली का एक डिब्बा, दो जोड़ी कान के 7 ग्राम के कुंडल, टॉप्स, 500 ग्राम की दो डिब्बे चांदी की चुटकियां, 250 ग्राम चांदी के 5 कडे, 140 ग्राम के 20-20 ग्राम के चांदी के 7सिक्के, 150 ग्राम के 50-50 ग्राम 3 सिक्के, दो बैल्ट वाली तागड़ी 170 ग्राम व 500 ग्राम की चांदी की चेन का एक पैकेट भी था। पर्स में रखे 21500 भी सामान के साथ चोरी हो गए। पुलिस चोरों को पकड़ कर मेरा माल बरामद कराया जाए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Crime News: रोहतक में ज्वेलरी शॉप से 22 ग्राम सोना चोरी, रेवाड़ी में डीजे की दुकान से लाखों का सामान गायब #Crime #Rewari #Rohtak #RewariCrime #RohtakCrime #LakhanmajraChowk #JewelleryShop #RewariPolice #RohtakPolice #SubahSamachar