Pilibhit News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक
पूरनपुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई कर पति ने तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पूरनपुर देहात के वार्ड 15 निवासी शबाना ने बताया कि उसका निकाह 18 अगस्त 2019 को शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव बरकलीगंज निवासी यूसुफ शाह से हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ससुराली अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसका शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। 25 सितंबर 2022 को ससुरालियों ने मायके आकर माता-पिता से अतिरिक्त दहेज की मांग की। विरोध करने पर गाली-गलौज कर उसे पीटा गया। साथ ही पति ने तीन तलाक दे दिया। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि शबाना की ओर से बरकलीगंज निवासी उसके पति यूसुफ शाह, उसके भाई किस्मत, शरीयत, मां ममुन्ना, किस्मत की पत्नी शादमा और गांव निवासी जमालुद्दीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 22:44 IST
Pilibhit News: दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तीन तलाक # #Crime #SubahSamachar