Pilibhit News: खाली जमीन पर बचा खाना फेंकने का विरोध, मारपीट

पीलीभीत। दावत का बचा खाना जानवर बांधने की जगह पर फेंकने से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भगा मोहम्मदगंज निवासी जाबिर हुसैन ने पुलिस को तरहीर देकर बताया कि उसके घर के पास खाली जगह पड़ी है। जिसमें जानवर बांधे जाते हैं। आरोप है कि गांव निवासी मोहम्मद जफर के घर 25 जनवरी को दावत थी। दावत के बाद बचा हुई खराब सब्जी और हड्डियां उसी जगह पर फेंक दी गईं। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज की गई। साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई। उसने घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोपी लाठी डंडे और बांके लेकर उसके घर में घुस आए। जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। सिर पर बांके से वार किए। इससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर उसकी पत्नी गुलनाज, पुत्र मुनाजिर, पुत्री नाजिया बचाने आए, तो हमलावरों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। इससे वह लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार का शोर सुन ग्रामीण एकत्र हो गए। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव निवासी मोहम्मद जफर, उमर, उवैस, साजिद, शाकिर, किश्बरी, खुर्शीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: खाली जमीन पर बचा खाना फेंकने का विरोध, मारपीट # #Crime #SubahSamachar